जिला पंचायत ceo का लाबरिया पंचायत मे निरिक्षण किया गया ceo dwara nirikshan kiya gaya Aaj Tak 24 news


जिला पंचायत ceo का लाबरिया पंचायत मे निरिक्षण किया गया ceo dwara nirikshan kiya gaya Aaj Tak 24 news 

धार -  शुक्रवार को शाम  5 से 6 बजे के बीच मुख्य कार्यंपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल  मीणा उनके साथ एस डी ओ एवं इंजिनियर के साथ अचानक लाबरिया पंचायत मे माही पर बने टापू एवं नदी के पास मे बने  कचरा प्रबंधन का निरिक्षण किया टापू पर अधूरे पड़े कार्य को पुरा करने को भी कहा है। कचरे को लाने एवं डालने के बारे मे सरपंच प्रतिनिधि ,एवं  सचिव से जानकारी ली गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जहा पर कचरा प्रबंधन शेड बनाया गया है वहा पर मौके पर खुद जाकर देखा और कचरा डालने की जगह को व्यवस्थित करने को कहा है ,कचरे में प्लास्टिक की थैलीयो को अलग अलग करने की बात बताई की इनको अलग करके बेच सकते है जिससे पंचायत की भी आमदनी बड़ सकती हैं, एवं रास्ते को लेकर भी कहा है की रास्ते को समतल बनाया जाये  और जब रास्ते से गुजरते समय नालियों को  चौक देखा तो उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि एवं सहायक सचिव को कहा कि नलियो की सफाई हर तीन दिन में करना है। तभी इनको साफ रख सकते हो।निरीक्षण करने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है की दोनो जगह के काम 15 दिनों में पुरा करना है। इस मौके पर सरपंच प्रतनिधि , उपसरपंच, सचिव, सहायक सचिव एस डी ओ, इंजिनीयर आदि मौजूद रहै।





Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News