नवागत तहसीलदार का किया सम्मान samman kiya gaya Aaj Tak 24 news



नवागत तहसीलदार का किया सम्मान  samman kiya gaya Aaj Tak 24 news 

शाजापुर -  केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश मंत्री कैलाश चंद्र फुलेरिया ने नवागत तहसीलदार सुनील पाटिल एवं नयाब तहसीलदार अजय अहिरवाल का पुष्प मालाओं एवं साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया।  कैलाश चंद्र फुलेरिया लगातार हर अधिकारी को सम्मानित करते आ रहे हैं वह दिव्यांग होकर मानव सेवा का जज्बा अपने दिल में रखते हैं मानव सेवा करना ही परम धर्म समझते हैं ऐसे दिव्यांग की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है क्योंकि वह दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होकर मानव सेवा का जज्बा अपने दिल में रखते हैं कुछ ना होते हुए भी सेवा करते आ रहे हैं उनकी सेवा को देखते हुए कलेक्टर, शिक्षा मंत्री, कमिश्नर आदि से सम्मानित हो चुके हैं। नवागत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार का सम्मान करते श्री फुलेरियां।

Post a Comment

0 Comments