सरकार के विकास कार्यों की खुलती पोल जनता ने जमकर किया विकास यात्रा का विरोध janta ne kiya virodh Aaj Tak 24 news



सरकार के विकास कार्यों की खुलती पोल जनता ने जमकर किया विकास यात्रा का विरोध janta ne kiya virodh Aaj Tak 24 news 

शहडोल - पूरे मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा शहर से लेकर गांव तक विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसमें बीते समय में हुए विकास कार्यों और आने वाले समय में जहां विकास कार्य छूट गए हैं या नहीं हो पाए हैं उनको चिन्हित कर पूरे प्राथमिकता से विकास किया जाना है। विकास कार्य का हवाला देकर क्या सरकार दे रही जनता को लॉलीपॉप बावजूद इसके कि सरकार खोखले विकास कार्यों का हवाला देकर जगह-जगह विकास यात्रा निकाल रही किंतु बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या सरकार किन विकास कार्यों को चिन्हित कर रही जबकि विकास हुए ही नहीं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि। बीती रात जिले के ब्यौहारी विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को वहां की जनता के नाराजगी को झेलना पड़ा है इसके अलावा लोगों ने प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायकों के मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए हैं लोगों का कहना है कि जब विकास कार्य हुए ही नहीं है तो सरकार और सरकार की जनप्रतिनिधि किस बात की विकास यात्रा को बढ़ावा दे रहे हैं क्षेत्र की जनता के द्वारा विकास यात्रा की कड़ी निंदा करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र में अस्पताल के नाम पर बिल्डिंग क्षेत्र की जनता के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि क्षेत्र में अस्पताल तो है पर केवल बिल्डिंग मात्र का बाकी अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं जिनकी वजह से जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल में इलाज नहीं हो पाता है, जनता ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से सवाल करते हुए पूछा कि अगर बिल्डिंग बनाकर ही विकास करना है तो इस प्रकार का विकास किस काम का इसके अलावा जिले के जैतपुर समेत जैसीनगर विधानसभा की विधायकों का भी विकास यात्रा के दौरान जमकर विरोध हुआ एक के बाद एक लोगों ने क्षेत्र के विधायकों से सवाल पूछना शुरू किया कि चुनाव होने के बाद विधायक कहां गुम हो जाते हैं अब एक बार फिर चुनाव सर पर है तो यह विधायकों को आम जनता की याद फिर से सता रही है। इस प्रकार विरोध प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र की आम जनता के द्वारा विधायकों का घेराव किया गया। ऐसे में एक बात तो साबित होती है कि कहीं ना कहीं सरकार और उसके जनप्रतिनिधि विकास यात्रा के नाम पर जनता को लॉलीपॉप दे रहे हैं अपने खोखले विकास को दबाने के लिए विकास यात्रा की जा रही।

Post a Comment

0 Comments