एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रोजेक्ट कार्य संपन्न करने हेतु कई मछली बाजारो का सर्वे किया vibhinn machali prajati ka adhyan kiya Aaj Tak 24 news


एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रोजेक्ट कार्य संपन्न करने हेतु कई मछली बाजारो का सर्वे किया vibhinn machali prajati ka adhyan kiya Aaj Tak 24 news 

शहडोल - पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के बीएससी मत्स्य विज्ञान के छात्र छात्राओं ने विभाग के  विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार और सहायक प्राध्यापक डॉ वंदना राम के निर्देशन में  एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रोजेक्ट कार्य संपन्न करने हेतु कई मछली बाजारो का सर्वे किया, सर्वे का उद्देश्य शहडोल जिले में पाई जाने वाली विभिन्न मछली प्रजातियों का अध्ययन ,न्यू मछलियों की फूड वैल्यू, मछलियों का ट्रांसपोर्टेशन, मछलियों का संरक्षण,मछली बाजार का मैनेजमेंट इत्यादि विषयों पर बच्चों ने अध्ययन किया| बीएससी द्वीतीय मत्स्य विज्ञान में लगभग ६० छात्र हैं l कुछ छात्र छात्रो जैसे कैवल्य प्रजापति, अभिषेक यादव, अंजलि गुप्ता, राजन साहू, पारवती यादव, नेहा केवट, उन्नति, मदीना बनो  ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस सर्वे से उन्हें काफी जानकारी हासिल हुइ मछली और उसके मार्केटिंग से जुडी हुइ, और वे खुद भी आगे इस तरह के बिज़नस को अलग तरीके से करना चाहते है l स्नातक स्तर से ही इस तरह का अध्ययन शोध के क्षेत्र में बच्चों की शुरुआत को इंगित करता है|इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के बीच काफी उत्साह है और वे अब मत्स्य विज्ञान विषय में काफी रुचि दिखा रहे हैं| विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार का कहना है कि इस तरह छात्र स्वरोजगार की ओर अग्रसर होकर माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनो को साकार करने में सहभागी बनेंगे l

Post a Comment

0 Comments