आखिर क्यों करोड़ों के खर्च के बाद भी समुचित जल से वंचित है वार्ड वासी jal se vanchit vard vasi Aaj Tak 24 news

 

आखिर क्यों करोड़ों के खर्च के बाद भी समुचित जल से वंचित है वार्ड वासी jal se vanchit vard vasi Aaj Tak 24 news 

शहडोल - नगर के वार्डों में अभी से जल संकट गहराने लगा है। जल आपूर्ति के लिए 12 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी नगर के लोगों को समुचित जल नहीं मिल पा रहा है। अभी तक सोन नदी का पानी जयसिंहनगर तक नहीं आ पाया है। जबकि आवंटित राशि में से 10 करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है। लगभग 3 वर्ष से यह परियोजना जिम्मेदारों की अनदेखी व लापरवाही की वजह से अधर में लटकी हुई है। बराबर वसूल रहे जलकर पर नहीं दे रहे जल नगर परिषद के वार्डों में वर्तमान समय में पानी सप्लाई के लिए दो पानी टंकी निर्मित की गई है एवं दो जगह बोर के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना है। जल प्रभारी की लापरवाही के चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड क्रमांक 8 के 10 घरों में एक बूंद पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि उपभोक्ताओं से प्रतिमाह जलकर जमा कराया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद शिवम राव ने इस दिशा में कई बार प्रयास भी किया गया। इसके बाद भी जलप्रभारी के रवैये के चलते वार्ड वासियों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि जिम्मेदारों द्वारा दो टूक जवाब दिया जाता है कि पानी नहीं मिलता है तो कनेक्शन कटवा लो जल उपलब्ध कराने वाले कर्मचारी का ऐसा जवाब समझ से परे है। पानी नहीं उठा रहे हैं। को लेकर पिछले दिनों वार्ड क्रमांक 8 के रहवासी दिनेश पयासी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई। है। सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। मुख्यालय से नदारद रहती सीएमएचओ अध्यक्ष एवं सीएमओ की उदासीन रवैया के चलते नगर के कई रिहायसी क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सीएमओ मुख्यालय में रहती नहीं है ऐसे में उन्हें नगर परिषद में व्याप्त समस्याओं के निदान का पूरा समय नहीं दिया जा रहा है। एक और जहां घर-घर पानी पहुचाने का दावा किया जा रहा है वहीं नगरीय क्षेत्रों में ही जल संकट गहराया हुआ है। नगर परिषद के जिम्मेदार इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। राकेश लखेरा की

Post a Comment

Previous Post Next Post