आदिवासियों की अधिग्रहण भूमि ग्रहण कर जाएगी एसईसीएल आखिर क्यों मौन है स्थानीय प्रशासन aadiwas ki bhumi par adigrahan Aaj Tak 24 news



आदिवासियों की अधिग्रहण भूमि ग्रहण कर जाएगी एसईसीएल आखिर क्यों मौन है स्थानीय प्रशासन aadiwas ki bhumi par adigrahan Aaj Tak 24 news 

शहडोल - आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा नौकरी नहीं देने पर एसईसीएल कम्पनी का आदिवासी ग्रामीण कर रहे विरोध। जिनके द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुये एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट रामपुर बटुरा कोयला खदान का कार्य बन्द कराया गया। अधिग्रहण भूमिका नहीं दे रहे मुआवजा एसईसीएल की  रामपुर बटुरा कोयला उत्पादन शुरू होने से पहले आदिवासी ग्रामीण भूमि अधिग्रहण को लेकर सख्त विरोध जता रहे हैं। जिनके द्वारा आज काम बन्द कराकर अपना विरोध जताते हुये अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा देने तथा नौकरी देने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी द्वारा भूमि अधिग्रहण के पूर्व यह वादा किया गया था कि भूमि का उचित मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी। लेकिन इस पर बात पर कम्पनी अमल नही कर रही । कम्पनी के उदासीन रवैया के कारण ग्रामीणों मे कम्पनी के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। एक तरफ पेशा एक्ट लागू करने की बात दूसरी तरफ आदिवासियों पर अत्याचार शहडोल जिला अनुसूचित क्षेत्र होने के साथ ही संविधान की पांचवी अनुसूची में शामिल विशेष आदिवासी क्षेत्र है जिसके लिए इन दिनों मध्यप्रदेश शासन भी खूब जोर शोर से प्रचार प्रसार करके पेशा एक्ट लागू कराने पर काम कर रही है ।बावजूद इसके कि पूरे भारतवर्ष में सिर्फ शहडोल ऐसा क्षेत्र है जहां महामहिम राष्ट्रपति स्वयं शहडोल आकर आदिवासियों के हित में पेसा एक्ट लागू करने के लिए 14 नवंबर 2022 को घोषणा की थी किंतु उसका असर अभी तक ना तो  खदान क्षेत्रों में और ना ही अन्य जगह  बराबर दिख रहा है। सवालों के घेरे में स्थानीय प्रशासन शोषण और दमनकारी ताते अनवरत अपने अपने तरीके से पुलिस व प्रशासन के लोगों को मिलाकर स्थानीय लोगों की अनदेखी करते हुए मनमानी काम करने पर उतारू है परिणाम स्वरूप ग्राम सभा में होने वाली कार्यवाही ऊपर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसका असर यह है कि रामपुर बटुरा कोयला खदान में लोगों की जमीन तथाकथित तरीके से अधिग्रहण तो कर ली गई है किंतु अधिग्रहण किए गए शर्तों का पालन किए बिना ही मनमानी तरीके से कोयला निकालकर नौ दो ग्यारह हो जाना चाहती है..? बहरहाल इस जागरूकता से  क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments