![]() |
प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन बिना शादी किए वापस लौटा दूल्हा premi sang farar hui dulhan Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिले के अमलाई से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां शादी के दिन ही एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई इसका पता चलते ही सीधी जिले से आई बारात खाली हाथ लौट गई जिससे दुल्हे के अरमानों पर पानी फिर गया इस मामले में दोनों पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले से बारात अमलाई थाना क्षेत्र में आया था जहां पहुंचते ही पता चला कि दूल्हा जयमाला के लिए इंतजार कर रहा है। और दुल्हन अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई, यह सुनकर दोनों पक्ष के लोग सकते में आ गए उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, खुशी का माहौल गम में बदल गया पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट वधू पक्ष के साथ ही वर पक्ष भी समझ नहीं पा रहा था कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए फिर इस बात की सूचना लड़की के परिवार वालों ने अमलाई पुलिस थाने को दी जिनकी शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, वही वर पक्ष के लोग भी मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बारात वापस सीधी लेकर लौट गए लड़की की तलाश जारी इस पूरे मामले अमलाई थाना प्राभारी ओमेश्वर ठाकरे का कहना है कि मामले की शिकायत पर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है, वही लड़के पक्ष के लोगों ने भी मामले की सूचना दी है, लड़की की तलाश की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।