महाकाल उत्सव समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर विशाल कार्यक्रम की तैयारी Shivratri par karyakarm ki tyari Aaj Tak 24 news


महाकाल उत्सव समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर विशाल कार्यक्रम की तैयारी Shivratri par karyakarm ki tyari Aaj Tak 24 news 

शहडोल - विगत कई वर्षों से स्थानीय बस स्टैण्ड में महाकाल उत्सव समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का रूद्राभिषेक  व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है , जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं द्वारा  इस कार्यक्रम को विशाल स्वरूप प्रदान किया जाता है। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी महाशिवारात्रि अर्थात् 18 फरवरी को महाकाल उत्सव समिति द्वारा स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित भगवान शिव के मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजन की तैयारी हुई है । कार्यक्रम का आयोजन समिति के सदस्यों के देखरेख में सम्पन्न होगा जिसमें महाकाल उत्सव समिति के अध्यक्ष शिवम राव (छोटू) , चंदन दुबे (उपाध्यक्ष), अभिषेक गुप्ता (गोलू) सचिव , रोहित तिवारी (सहसचिव), सौरभ तिवारी (शानू) कोषाध्यक्ष, दीपक त्रिपाठी (बंटू), निशांत राव, गोल्डीराव, माइकल, विनय, कैलाश, अनिल, प्रदीप, शेसमणि पाल सहित नगर के सैकड़ो युवा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। समिति के अध्यक्ष शिवम राव ने आम जन मानस व वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनायें।

कार्यक्रम की रुपरेखा निम्नानुसार है -

(1) रूद्राभिषेक - सुबह 10:00 बजे।

(2) विशाल भंडारा - दोपहर 02:00 बजे।

(3) भगवान शिव बारात यात्रा (दुर्गा मंदिर से शिव मंदिर बस स्टैण्ड तक) - सायं 05:00 बजे। 

(4)शिव पार्वती विवाह - सायं 07:00 बजे ।

(5) भजन संध्या (आरकेस्ट्रा राकेश लखेरा की न्यूज़प्रोग्राम)- रात्रि 08:00 बजे।

Post a Comment

0 Comments