मासूम बच्चों से कराया जा रहा सफाई का काम | masoom bachho se kraya ja rha

*मासूम बच्चों से कराया जा रहा सफाई का काम* 

मासूम बच्चों से कराया जा रहा सफाई का काम | masoom bachho se kraya ja rha


नेपानगर (अश्विनी तिवारी)ग्राम मंडवा के बाथू मोहल्ला प्राथमिक शाला में सुबह 10 बजे शाला में कोई भी शिक्षक शिक्षिका मौजूद नहीं थे ना ही कोई चपरासी या चौकीदार वहां बच्चे फावड़े  तगारी से मैदान की सफाई कर रहे थे पूछने पर उन्होंने कहा कि चाबी सर के घर से रोज लाते हैं और शाला खोलते हैं 



अभी 26 जनवरी आ रही है तो सर ने सफाई का बोला है शाला में 4 शिक्षक है प्रभारी शिक्षक रूस्तम का घर शाला के पास है फिर भी वह समय से शाला नहीं आते ओर उन से फोन पर बात करने पर जवाब आया कि यहां सफाई कर्मी या चपरासी नहीं है इसलिए बच्चों से सफाई करा रहे हैं 



        प्राथमिक शाला में बच्चों की उम्र 6-7 साल से ज्यादा नहीं होगी ऐसे में बच्चों से भारी भरकम औजारों से काम लेना



 कितनी बड़ी लापरवाही है यह गैर जिम्मेदाराना कार्य है जो प्राथमिक शाला बाथू मोहल्ला मांडवा में किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments