पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य परिषद का गठन पूर्ण प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के तहत किया गया । Angreji sahitya Parishad ka ghatan kiya gaya Aaj Tak 24 news |
शहडोल - पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी साहित्य विभाग में गत सप्ताह अंग्रेजी साहित्य परिषद का गठन किया गया। अंग्रेजी साहित्य की बैठक में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर करुणेश झा की अध्यक्षता में परिषद का गठन पूर्ण प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के तहत किया गया । परिषद के अध्यक्ष व सचिव पद हेतु एम. ए. उत्तरार्ध के छात्र निर्विरोध नामांकित किए गए, जबकि उपाध्यक्ष व सह सचिव के पद पर चुनाव एम. ए. पूर्वार्ध के छात्रों के बीच वोटिंग करा कर किया गया। इस दौरान प्रो. झा ने छात्रों को प्रजातांत्रिक मूल्यों के महत्व व साहित्य परिषद के सदस्य के रूप में उनके दायित्वों का बोध कराया । विधा की प्राध्यापक प्रो मनीषा तिवारी ने छात्रों को साहित्य परिषद में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। विभिन्न पदों पर निम्नानुसार छात्र चुने गए - एम. ए. उत्तरार्द्ध ऋतिका त्रिपाठी अध्यक्ष, एम. ए. पूर्वार्द्ध फरहाज़ खान उपाध्यक्ष, एम. ए. उत्तरार्द्ध प्राची सिंह सचिव और एम. ए . पूर्वार्द्ध अंशुल वाजपेयी सह सचिव। इसके अतिरिक्त तीन कार्यकारी सदस्य - एक एक बी.ए . तृतीय , द्वितीय व प्रथम वर्ष से नियुक्त किए गए प्रियाली मिश्रा बी. ए. तृतीय वर्ष , प्रांजली त्रिपाठी बी. ए . द्वितीय वर्ष व निधि शर्मा दिए प्रथम वर्ष। इस संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में विभाग अध्यक्ष प्रो. करुणेश झा, प्रो. मनीषा तिवारी, सहा प्राध्यापक डॉ. ज्योति सिंह, श्री शुभम यादव व विजिटिंग फैकेल्टी डॉक्टर संगीता श्याम का की सक्रिय भागीदारी रही। अगले सप्ताह परिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रस्तावित है