धार/बाग - ग्राम पंचायत बाकी बाग के सरपंच प्रतिनिधि कलमसिह चौहान जो गरीब ग्रामिणो की हमेशा सेवारत रहते हैं । उसी सेवाभाव को लेकर परेशान हो रहे ग्रामीणों को लेकर बेंक आफ इंडिया में गये थे तभी उनका गेट पर खड़े गार्ड से अंदर जाने को लेकर तुतु मेमे हो गई इसी बात को लेकर सरपंच प्रतिनिधि चौहान ने बेंक मेनेजर से भी चर्चा की बेंक आफ इंडिया में आए दिन इस प्रकार की समस्या आ रही है इसका कोई समाधान क्यों नहीं निकालते जिस पर उनके द्वारा भी संतुष्ट पुर्ण जवाब नहीं दिया गया जिस पर चोहान समस्त बेंक हितग्राहियों को लेकर बाग पुलिस थाना पहुंचे वहां भी यह कहकर टाल दिया गया ये बेंक का मामला हे बेंक ही जाने जिस पर बड़ी संख्या में बेंक ग्राहकों की उपस्तिथी में बेंक के मेनेजर को आधार लींक हर रोज किया जाने हेतु ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में मांग की गई की ग्रामीण हर गुरुवार आधार लींक करवाने बाग बेंक में आते हे ओर दिन दिनभर यहां खड़े रहने के बावजुद भी आधार लींक नही होती तो आखिर ग्रामीण कबतक इस समस्या से जूझते रहेंगे साथ ही चोहान द्वारा बेंक आफ़ इंडिया की एक ओर बाग में संस्था खोलने की मांग की ताकी हमारे ग्रामीण लोग जो समस्या से जुझ रहे हे उसका समाधान हो सके इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|
इस समस्या को लेकर आजतक 24 न्यूज़ द्वारा लिड बैंक के जिला अधिकारी बलराम बैरागी से चर्चा की तो उन्होंने कहा की हमारे द्वारा आधार लिंक करवाने का कार्य सप्ताह में दो दिन होता है| अगर ग्रामीणों को परेशानी है तो हम सप्ताह में तीन दिन आधार लिंक करवाने का कार्य करवा देते है |
0 Comments