थांदला के तुषार राठौड़ बने बॉडी बिल्डिंग चैंपियन bodybulding chempiyan bane Aaj Tak 24 news |
थांदला - आजकल के युवाओं में अपनी सेहत को लेकर जागरूकता देखी गई है तो कोई अपनी बॉडी बनाने के लिए घण्टों जिम में बिता रहे है। ऐसे में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में ज़िलें से प्रतिनिधित्व करने की संभावनाओं को पर लगाने का काम किया है झाबुआ ज़िलें के थांदला नगर के समाजसेवी आनन्द राठौड़ के 22 वर्षीय पुत्र तुषार ने। तुषार ने हाल ही में दिल्ली में मेन फिजिकल बॉडी बिल्डिंग के सीनियर वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया है वही हैदराबाद में अयोजित कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर जूनियर वर्ग में में सिल्वर मेडल हासिल कर जिलें का नाम रोशन किया है। अन्य राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जिलें का प्रतिनिधित्व कर उसे जितने का जज़्बा तुषार को अन्य से अलग बनाते हुए युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों, सोशल मीडिया फाउंडेशन के मध्यप्रदेश संयोजक पवन नाहर व थांदला नगर के अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी ।