![]() |
हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा Pani ko vyarth bahaya ji raha he Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - आदर्श नवीन नगर कालका माता मंदिर के पुलिया के पास वार्ड क्रमांक 25 से नहर से सिंचाई के लिए नालियों के माध्यम से लिया जा रहा पानी मूली खेड़ा रोड द्वारकापुरी कॉलोनी में व्यर्थ हो रहा है सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे भरे हुए कॉलोनी में भी तालाब की तरह पानी भरा हुआ है जैसे बिन मौसम बरखा हुई हो कॉलोनी वासियों का निकलना दूभर हो गया है फिसलन के कारण वाहन चोटिल हो रहे हैं विगत कई वर्षों से ऐसा ही हो रहा है जल संसाधन विभाग सिंचाई विभाग टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन टोल फ्री नंबर नहीं लग सका
0 Comments