लिटिल चैंप द किड्स लिटिल चैंप द किड्स फैशन शो का बालक में मो. अली खान और बालिका में आरात्रिका परिहार ने जीता खिताब Little chemp the kid's fashion show ka kitab jita Aaj Tak 24 news

 


लिटिल चैंप द किड्स लिटिल चैंप द किड्स फैशन शो का बालक में मो. अली खान और बालिका में आरात्रिका परिहार ने जीता खिताब  Little chemp the kid's fashion show ka kitab jita Aaj Tak 24 news 


बालाघाट  - 10 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के बालाघाट महोत्सव में सांस्कृतिक, मनोरंजन, व्यापार और व्यंजनों का समागम एक ही स्थान पर देखने को मिल रहा है। बालाघाट महोत्सव की शुरूआत से ही प्रतिदिन रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा, जिले की बाल प्रतिभाओं से लेकर युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के मंच प्रदान कर रहा है।  इसी कड़ी में गत 14 जनवरी की रात्रि में आयोजित लिटिल चैंप द किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, डीएसपी गौरव पाटिल, डीएसपी सोनम झाड़े उपस्थित थे लिटिल चैंप द किड्स फैशन शो को जज करने पहुंची मिस इंडिया टैलेंट श्रुति विश्वकर्मा और मिस इंडिया फेमिना दिशा पाटिल भी बाल प्रतिभाओं का मंच पर प्रदर्शन देखकर हतप्रभ रह गई। द किड्स शो में शामिल 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिनके बीच प्रतिभागियों का आंकलन मुश्किलों भरा था, लेकिन प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनो ही जजो ने अपना निर्णय दिया। जिसमें बालक वर्ग में मो. अली खान और बालिका वर्ग में आरात्रिका परिहार ने लिटिल चैंप द किड्स फैशन शो-2023 का खिताब जीता। इसी कड़ी में बालक वर्ग में फर्स्ट रनरअप दक्ष वाधवानी, सेकंड रनरअप गुरलीवसिंघ छाबड़ा, बेस्ट वॉक में प्रथम डिनोजा, बेस्ट स्माईल में मीत जेठवानी, बेस्ट हेयर प्रखर सोनी और स्टाइलिश मास्टर का खिताब आदित्य भारद्वाज ने अपने नाम किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में फर्स्ट रनरअप अन्वेषा जैन, सेकंड रनरअप कंचन खत्री, बेस्ट वॉक वंशिका नवानी, बेस्ट स्माईल नितिशा बोथरा, बेस्ट हेयर लब्धि वैद्य और मिस स्टाईलिश का खिताब देवांशी हरिनखेड़े ने अपने नाम किया।इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी, सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम, कार्यक्रम समन्वयक रोटे. निलेश पटेल एवं टीम गौरव माहेश्वरी, आकेत माहेश्वरी, विकल्प जैन, संपन्न बोथरा, अक्षय कांकरिया, भूपिंदरसिंघ डडियाल सहित अन्य रोटे. साथी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News