मेडिकल लैब एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से जारी medical sarviser dwara sutri mango ko lekar hadtaal Aaj Tak 24 news

 

मेडिकल लैब एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से जारी medical sarviser dwara sutri mango ko lekar hadtaal Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  मध्य प्रदेश स्तर पर मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज द्वारा 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी बैठ गए हैं वही शहडोल जिला अध्यक्ष राजेश मेहरा के नेतृत्व में जिला अस्पताल के सामने लैब टेक्नीशियन संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने आज 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं कर्मचारियों का कहना है कि पत्रों के माध्यम से लगातार उच्च स्तर पर जायज मांग रखी जाती रही हैं संगठन द्वारा लगातार पत्राचार एवं एक दिवसीय सामूहिक अवकाश और उच्च स्तर पर अधिकारियों द्वारा रखी गई बैठक में अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखा गया परंतु शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है प्रदेश संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले नियमित एवं संविदा रेगुलर संविदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं अन्य केंद्र तथा राज्य की परियोजना अंतर्गत कार्य कर रहे मेडिकल लैब टेक्नीशियन शामिल है कर्मचारियों की मांग में संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण लैब टेक्नीशियन का ग्रेड 4200 किया जाए अस्थाई भर्ती बंद की जाए लैब टेक्नीशियन के लिए प्रमोशन चैनल रिस्क एलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता नियमित पदों की संख्या बढ़ाई जाए एवं रिक्त पदों में भर्ती की जाए 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि 100% वेतन के साथ दिलाई जाए नान प्रैक्टिस अलाउंस की अनुमति लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए लैब असिस्टेंट का ग्रेड 2800 किया जाए पदनाम मेडिकल लैब ऑफिसर किया जाए लेबअटेंडरका ग्रेड पे 24:00 सौ किया जाए आज की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जिले के कई लैब से जुड़े स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा जिसमें प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष राजेश मेहरा पीएन मिश्रा , राजेंद्र गुप्ता शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments