![]() |
कौशल विकास विभाग द्वारा रंगोली, वादन एवं गायन विधा की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। koushal vikas vibhag dwara pratiyogita aayojit ki gai Aaj Tak 24 news |
शहडोल - कौशल विकास विभाग द्वारा रंगोली, वादन एवं गायन विधा की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रंगोली का विषय मेरे सपनों का भारत रखा गया। जिसमें 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें मिनहाज अली और अफरीदा, अर्चना बर्मन एम कॉम ,अंजलि राठौर ,शिवानी जायसवाल, गुलाम कौनैन,शिवाक्षी शुक्ला, देवांशी शुक्ला, पूजा सोंधिया एवं रमेश कुमार ने सहभागिता की ।वादन में उदित पांडे तबला वादन किया ।एकल गायन में वर्तिका सिंह ने तोरा मन दर्पण कहलाए, जसवीर कौर ने मोहे रंग दो लाल, शिवम भगत ने सत्यम शिवम सुंदरम, प्रियाली मिश्रा ने मुझे क्या बेचेगा रुपैया, शिवाक्षी शुक्ला ने होठों से छू लो तुम, देवांशी शुक्ला ने पागल मनवा गाया। कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास विभाग की संयोजक डॉ ममता प्रजापति, रुपल मिश्रा एवं लक्ष्मी सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर मनीषा तिवारी डॉक्टर एच एल मरावी डॉ उमा सिंह डॉक्टर राधा सिंह डॉ कुमुद साण्डवा, डॉ अजय सोनवानी डॉक्टर मौसमी कर डॉ हेमंत पाठक उपस्थित रहे।
0 Comments