भांजियों से छेड़छाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा - सूरज ब्रम्हे शिक्षक धर्मेंद्र वराडे पर अपराध पंजीबद्ध किया जाये rajya ki khabar

 


भांजियों से छेड़छाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा - सूरज ब्रम्हे शिक्षक धर्मेंद्र वराडे पर अपराध पंजीबद्ध किया जाये rajya ki khabar 

बालाघाट  - नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सूरज ब्रम्हे ने किरनापुर विकास खण्ड के बम्हनगांव प्राथमिक व माध्यमिक शाला में  शिक्षक धर्मेंद्र वराडे के द्वारा स्कूल की  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने और छात्रों को परेशान करने की मैं घोर निन्दा करता हूँ। आपने कहा की शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले शिक्षक धर्मेंद्र वराडे उस बीमारी की तरह है जिसे केन्शर कहते हैं। धर्मेंद्र वराडे जैसे शिक्षक स्कूल के लिए, उस गांव के लिए , समाज के लिए, और हमारे जिले के लिए केन्शर के समान है। और जब केन्शर हो जाता है तो उस अंग को काटकर फेकना पड़ता है। नही तो वह बीमारी पूरे शरीर मे लग जाता है। धर्मेंद्र वराडे नामक इस केन्शर को तत्काल शिक्षक के पद से बर्खास्त कर देना चाहिए और अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि दुबारा कोई भी शिक्षक , शिक्षा जैसे पवित्र मंदिर को कलंकित ना कर सके। बताया जाता है कि शिक्षक धर्मेंद्र वराडे के द्वारा छात्रों को छेड़छाड़ करने जैसी हरकत विगत कई महीनों से की जा रही थी किन्तु छात्राओं ने डर औऱ मर्यादा के चलते किसी से नही कहा था । किन्तु इस शिक्षक की जब हरकतें ज्यादा बढ़ने लगी तब जाकर छात्राओं ने अपने परिजन को बताई। श्री ब्रम्हे ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी हमेशा कहते हैं कि यदि भांजियों के साथ किसी ने भी छेड़छाड़ किया तो उसे बक्सा नही जायेगा और आज छेड़छाड़ की घटना को छे / सात दिन हो रहें है अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। श्री ब्रम्हे ने उन जांच अधिकारियों पर भी कार्यवाही करते हुवे उन्हें निलम्बित किये जाने की मांग की है, जो इतने बड़े मामले को दबाने जैसा कृत्य कर रहें हैं, यह सोचनीय प्रश्न है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को दबाने के लिए 10 लाख रुपियों का लेना - देना हुआ है। इस मामले को दबाने में जांच अधिकारियों ने कोई कसर नही छोड़ा है। श्री ब्रम्हे ने कहा कि इस मामले को उठाने के लिए मैं उस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीरा आर. सिंगनधुपे जी को धन्यवाद दूँगा जिन्होंने इस दबे हुवे मामले को उठाया और स्कूल पहुंच कर छात्रों के बयान लिया और स्कूल में हो रही अनियमितताओं के बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित कर  उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है साथ ही इस घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को दी है । नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गम्भीरता से लेते हुवे समस्त दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए और शिक्षा जैसे पवित्र मंदिर में घिनौनी हरकत करने वाले शिक्षक धर्मेंद्र वराडे को बर्खास्त कर अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये जायें।

Post a Comment

0 Comments