![]() |
खाद नहीं मिलने के कारण काफी दिनों से ग्रामीण जन बहुत परेशान थे rajya ki khabar |
टांडा - वर्तमान समय में रबी की फसल हेतु टांडा ग्रामीण क्षेत्र में खाद नहीं मिलने के कारण काफी दिनों से ग्रामीण जन बहुत परेशान थे जिसको लेकर जनजाति विकास मंच वह किसान मोर्चा संगठन के सामूहिक प्रयास के माध्यम से टांडा ग्रामीण क्षेत्र में खाद का वितरण करवाया गया जिससे किसानों को थोड़ी सी राहत मिली है जिसमें 180 किसानों को खाद उपलब्ध करवाया गया जिसमें जनजाति विकास मंच के जिला अध्यक्ष अरविंद जी डावर व किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि अंतर सिंह जी कन्नौज गुरु भाई जाली करम सिंह जी जड़ाव सिंह जी मंडलोई माल सिंह जी बघेल सुनील डावर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
Tags
Tanda