![]() |
शिविर में टांडा कुक्षी बाग तथा आसपास के अंचल के लगभग 300 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां प्राप्त की rajya ki khabar |
टांडा - नर सेवा ही नारायण सेवा जनजाति विकास मंच के जिला अध्यक्ष अरविंद जी डावर के नेतृत्व में वनवासी अंचल टांडा तहसील कुक्षी जिला धार में 30 नवंबर को आयोजित निशुल्क को सर्व रोग विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के सौजन्य से किया गया इस शिविर में टांडा कुक्षी बाग तथा आसपास के अंचल के लगभग 300 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां प्राप्त की उपचार लाभ लिया साथ ही करीब 30 लोगों को उच्चस्तरीय जांच इलाज एवं ऑपरेशन हेतु मेडिकल कॉलेजउज्जैन ले जाया गया वहां पर उनकी उच्च स्तरीय जांच सीटी स्कैन m.r.i. सोनोग्राफी एवं खून पेशाब की विभिन्न जांच की गई 10 रोगियों को नॉर्मल पाए जाने पर दवाइयां देकर छुट्टी कर दी गई 6 रोगियों के ऑपरेशन हुए जिसमें दो बच्चादानी के ऑपरेशन दो कान के ऑपरेशन दो पेट के गठन के ऑपरेशन तथा दो कि न्यूरो सर्जरी और दो के आंखों के ऑपरेशन होने हैं मुस्कुराते हुए रोगी सेवा संस्थानों की उपलब्धियां है जनजाति विकास मंच जिला धार द्वारा धार जिले के विभिन्न वनवासी अंचलों में मेडिकल कॉलेज के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी आने वाली 10 दिसंबर को इसी प्रकार का सर्व रोग चिकित्सा परीक्षण दवाई वितरण एवं ऑपरेशन हेतु रोगियों के चयन शिविर का आयोजन राजोद लाबरिया भेंसोला चौपाटी जिला धार में ,तथा 10 तारीख को ही झाबुआ जिले के सारंगी पेटलावद थांदला में जनजाति विकास मंच के माध्यम से निशुल्क रोगी उपचार तथा ऑपरेशन चयन शिविर आयोजित किए जाएंगे! उक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी एवं उदय भारती समाज कल्याण समिति बेलखेड़ा उज्जैन के संचालक डॉ कैलाश शर्मा ने दी,
0 Comments