पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाइव संवाद व लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न PM aavas yojna ke antergat

 *पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाइव संवाद व लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न*

पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाइव संवाद व लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न PM aavas yojna ke antergat


 सतवास तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद कांटाफोड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गुरुवार को नगर परिषद मैं मुख्यमंत्री का लाइव संवाद के साथ भूमि पूजन गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया गया परिषद अधिकारी सतीश घावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को किस्त वितरण के प्रमाण पत्र के साथ ही ग्रह प्रवेश व भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया स्थानीय नगर परिषद में मुख्यमंत्री के लाइव संवाद कार्यक्रम का संचालन भी किया गया इस दौरान हितग्राही जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments