कांटाफोड़ में अतिक्रमण हटाने कार्यवाही प्रशासन का चला बुलडोजर rajya ki khabar


कांटाफोड़ में अतिक्रमण हटाने कार्यवाही प्रशासन का चला बुलडोजर rajya ki khabar 

सतवास -  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर कांटाफोड  के मुख्य मार्ग पर बाधित मकानों एवं दुकानो पर प्रशासन ने बडी कार्यवाही करते हुए बाधक हिस्सों को बुल्डोजर के माध्यम से जमीदोज किया प्रशासन द्वारा पूर्व मे अनेकों बार नगर के मुख्य मार्ग पर बाधक हिस्सो को चिंहित कर संबधित को सूचना पत्र जारी किए गए थे साथ ही प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी करा दी गई थी गुरूवार सुबह से ही प्रशासन की टीम मुस्तैदी दिखाई दी प्रशासनिक कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों ने बाधक हिस्से से अपने सामान हटाते हुए स्वयं भी निर्माणाधीन हिस्सों को तोडना प्रारंभ कर दिया। प्रशासन द्वारा कांटाफोड मे नगर के मुख्य मार्ग के आवागमन को बंद कर  जेसीबी मशीनों एवम् पोकलेंन मशीनों  माध्यम से कार्यवाही शुरू की। मुख्य मार्ग मे बाधित स्थानों पर कार्यवाही के दौरान कन्नौद एसडीएम अभिषेक सिंह बागली एसडीओपी सतवास तहसीलदार प्रियंका चौरसिया नायब तहसीलदार संगीता महतो नगर परिषद अधिकारी सतीष घावरी थाना प्रभारी के एस परस्ते के मार्गदर्शन मे प्रशासनिक अमले के  द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नगर परिषद पुलिस विभाग राजस्व विभाग विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही वहीं दूसरे दिन भी लोगों द्वारा सुबह से ही बाधक बन रहे हिस्से को गिराने का काम स्वयं ही करते हुए दिखाई दिये।

Post a Comment

0 Comments