कांटाफोड़ में अतिक्रमण हटाने कार्यवाही प्रशासन का चला बुलडोजर rajya ki khabar


कांटाफोड़ में अतिक्रमण हटाने कार्यवाही प्रशासन का चला बुलडोजर rajya ki khabar 

सतवास -  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर कांटाफोड  के मुख्य मार्ग पर बाधित मकानों एवं दुकानो पर प्रशासन ने बडी कार्यवाही करते हुए बाधक हिस्सों को बुल्डोजर के माध्यम से जमीदोज किया प्रशासन द्वारा पूर्व मे अनेकों बार नगर के मुख्य मार्ग पर बाधक हिस्सो को चिंहित कर संबधित को सूचना पत्र जारी किए गए थे साथ ही प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी करा दी गई थी गुरूवार सुबह से ही प्रशासन की टीम मुस्तैदी दिखाई दी प्रशासनिक कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों ने बाधक हिस्से से अपने सामान हटाते हुए स्वयं भी निर्माणाधीन हिस्सों को तोडना प्रारंभ कर दिया। प्रशासन द्वारा कांटाफोड मे नगर के मुख्य मार्ग के आवागमन को बंद कर  जेसीबी मशीनों एवम् पोकलेंन मशीनों  माध्यम से कार्यवाही शुरू की। मुख्य मार्ग मे बाधित स्थानों पर कार्यवाही के दौरान कन्नौद एसडीएम अभिषेक सिंह बागली एसडीओपी सतवास तहसीलदार प्रियंका चौरसिया नायब तहसीलदार संगीता महतो नगर परिषद अधिकारी सतीष घावरी थाना प्रभारी के एस परस्ते के मार्गदर्शन मे प्रशासनिक अमले के  द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नगर परिषद पुलिस विभाग राजस्व विभाग विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही वहीं दूसरे दिन भी लोगों द्वारा सुबह से ही बाधक बन रहे हिस्से को गिराने का काम स्वयं ही करते हुए दिखाई दिये।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News