नगर परिषद का साधारण सम्मेलन संपन्न rajya ki khabar |
मंडलेश्वर - शुक्रवार को नगर परिषद मंडलेश्वर में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में साधारण सम्मेलन (बैठक) संपन्न हुआ। अध्यक्ष श्री विश्वदीप मोयदे द्वारा सभी पार्षदों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करने उपरांत परिषद की बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में अमृत 2.0 योजना, रोड़, नाली मरम्मत, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023, जल शुद्धिकरण, कार्यालय भवन प्रथम तल निर्माण, विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, सांकेतिक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर एवं मार्गो पर अवरुद्ध विद्युत पोल स्थानांतरण, नर्मदा जयंती एवं महाशिवरात्रि पर नर्मदा घाट की रंगाई-पुताई, साज-सज्जा तथा प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता कार्य हेतु ट्रेक्टर ट्राली ट्राली क्रय करने सहित कुल 16 प्रस्ताओं पर परिषद द्वारा निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति हरि गाड़गे, पार्षद श्रीमती ललिता जगदीश केवट, श्रीमती बिनुनाई तंवर, श्री मोंटी मुजीब कुरैशी, श्रीमती रूपाली ब्रह्मदत्त चौहान, श्रीमती जैनब तैय्यब अली, श्रीमती मिसरबाई वर्मा, श्री नितिन पाटीदार, श्रीमती लीलाबाई प्रजापत, श्री इमरान कुरैशी, श्रीमती चंद्रकला सुरेश हिरवे, श्री कमलेश भार्गव, श्री साबीर पठान, श्री अनिल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि डॉ. अमित पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि यशवंत तंवर, सीएमओ श्री घनश्याम मचार, शाखा प्रभारी श्री संजय कलोसिया की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई।