हनुमान अष्टमी पर हनुमान मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़ rajya ki khabar



हनुमान अष्टमी पर हनुमान मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़ rajya ki khabar 

 शाजापुर -  रामदूत के जयकारों से गूंजे मंदिर, सुंदरकांड पाठ के साथ हुए धार्मिक आयोजन मोहन बड़ोदिया। शुक्रवार को नगर एवं क्षेत्र में हनुमान अष्टमी पर आज सुबह से ही हनुमान मंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी, हनुमान मंदिरों को पुष्प मालाओं एवं विद्युत रोशनी से रोशन किया गया। पुष्पा से सजे हनुमान मंदिरों से सुंदरकांड, हनुमान चालीसा की चौपाइयों साथ अखंड रामायण पाठ की ध्वनि भी सुनाई दी। नगर के चारों दिशाओं की रक्षा करने वाले खेड़ापति सरकार के यहां धार्मिक आयोजनों के साथ कन्या भोजन का भंडारा चला गया। नहीं थाना परिसर संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भी दिन भर धार्मिक आयोजन होते रहे, बावड़ी वाले हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर पर पर बाबा का आकर्षक श्रंगार किया गया। क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिर में धार्मिक आयोजनों के साथ पूजन आरती एवं महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन होता रहा। हर्षोल्लास के साथ हनुमान अष्टमी पर्व मनाया गया। 





Post a Comment

Previous Post Next Post