स्वच्छ भारत मिशन को आगे बड़ाता एक छोटा सा गॉव लाबरिया को मिला कचरा वाहन। Rajya ki khabar

 


स्वच्छ भारत मिशन को आगे बड़ाता एक छोटा सा गॉव लाबरिया को मिला कचरा वाहन। Rajya ki khabar 

लाबरिया -  ग्राम पंचायत की मेहनत लाई रंग ग्राम लाबरिया को मिला कचरा वाहन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की सबसे महत्व पूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन को आगे बड़ाता एक छोटा सा गॉव लाबरिया को मिला कचरा वाहन। गॉव की ग्रामीण जनता की मांग थी की कचरा वाहन होना चाहिए लेकिन पहले के जन प्रतिनिधि ने कोई ध्यान दिया ही नही, फिर विगत 4 माह मे आये नये सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा अपने स्वयं के वाहन से गॉव की स्वछता की गई और आगे मांग रखी गई मांग हमारे उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगॉव ,जनपद एवं जिला पंचायत के सदश्यो से रखी गई जिसे आज पूरी करते हुए जिला पंचायत सदशय् जगदीश भाभर ने कचरा वाहन को उपलब्द कराया । सर्व प्रथम कन्या पूजन कर वाहन की पूजा कर के फीता काटा गया। इस मौके पर जिला पंचायत जगदीश भाभर, भाजपा मण्डल राजोद- लाबरिया अध्यक्ष दीपक फेमस, सरपंच मैना बाई ओसारी, उपसरपंच नारायण भट्ट सहाब, जनपद सदश्य, सचिव कैलाश चंद्र नलावाय, सहायक सचिव बीजेपी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहै। कचरा वाहन मिलने से ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल दिखाई दिया। लाबरिया से दिनेश चौधरी की रिपोर्ट







Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News