![]() |
जावरा से खाटू श्याम भव्य पैदल पालकी यात्रा"18 को प्रस्थान rajya ki khabar |
जावरा - नगर से खाटू श्याम जी धाम (राज.) तक अट्ठारह दिसंबर से 9 जनवरी तक पैदल यात्रा आयोजित की गई है । खाटू श्याम जी मंदिर, पहाड़िया रोड जावरा से प्रारंभ होकर, खिड़की दरवाजा,सुतारी पूरा, खारीवाल मोहल्ला, घंटाघर, तंबाकू बाजार, जवाहर पथ, नई पुलिया, गुन्ना चौक, शंकर मंदिर जागनाथ महादेव, पुल बाजार, भड़भूजा चौक, बड़ा मालीपुरा, छोटा मालीपुरा, सीताराम बाग होते हुए फोरलेन जावरा पर पहुंचेगी भव्य नगर भ्रमण सभी धर्म प्रेमी नागरिक बंधू पधारे बाबा श्याम की पालकी उठाने का सौभाग्य प्राप्त करें । श्याम प्रेमी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह जावरा से दूसरी यात्रा है जो बहुत अच्छे रही थी। जगह जगह से श्याम भक्त यात्रा में शामिल होते रहे । रास्ते में अनेक जगह पद यात्रियों का स्वागत सत्कार हुआ । गत वर्ष पदयात्रा के दौरान रास्ते में दानपात्र से ₹1,48000 एकत्र हुए थे । इस राशि मै से₹11000 सांवलिया जी मंदिर पर भेंट किए गए शेष धनराशि का उपयोग बाबा श्याम को रजत मुकुट बनाने में किया गया तथा बाबा को समर्पित किया गया ।
0 Comments