फरवरी माह तक पंद्रह सौ ग्राम समितियों का गठन करेगा राष्ट्रीय बजरंग दल rajay ki khabar

 

फरवरी माह तक पंद्रह सौ ग्राम समितियों का गठन करेगा राष्ट्रीय बजरंग दल  rajay ki khabar 

बालाघाट  -  अंतरर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की लाँजी एवं जिला मुख्यालय बालाघाट मे बैठक संपन्न हुई, जिसमे मुख्य रूप से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय महामंत्री बेटू चंदेल जी, प्रांत कोषाध्यक्ष विनोद राजपूत, गौरीशंकर भेलावे विभाग संगठन मंत्री, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष  अनिल नागेश्वर, डॉ डी.पी राणा जिला कार्यकारी अध्यक्ष, जिला महामंत्री, धनेद्र महानन्द, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष  मिलिंद ठाकरे उपस्थित रहे। जहां आयोजित बैठक में बेटू चंदेल ने संगठन को गति देने हेतु हिन्दू रक्षा निधि, राष्ट्रीय छात्र परिषद सदस्य्ता अभियान एवं आगामी मार्च माह मे त्रिशूल दीक्षा  समारोह के संबंध मे विस्तृत चर्चा की एवं योजना तैयार किया। जहां संगठन विस्तार कार्य की दृस्टि से राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील प्रभारी एव  विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए और उन्हे जिम्मेदारी देते हुए आगामी फरवरी माह तक पंद्रह सौ ग्राम समितियों का गठन करने लक्ष्य दिया है। बैठक में राष्ट्रीय छात्र परिषद् में आकाश हरिनखेडें महामंत्री, कमल रोकडे कार्यकारिणी अध्यक्ष, भागीरथ नगपुरे मंत्री, सुमित शुक्ला मंत्री एवं सौरभ शिवहरे सहमंत्री नियुक्त किये गये। इसके साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल नगर बैठक में नितिन नगपुरे को नगर महामंत्री, सतिश शुक्ला को नगर उपाध्यक्ष, विशाल कुकडकर को नगर उपाध्यक्ष, लक्की बाहेश्वर को नगर मंत्री, रामगिरी गोस्वामी को वारासिवनी तहसील का नगर अध्यक्ष  एवं राहुल पटले को परसवाडा तहसील का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News