सरदार पटेल महिला संगठन के चुनाव संपन्न rajya ki khabar

 

सरदार पटेल महिला संगठन के चुनाव संपन्न rajya ki khabar 

शाजापुर  -  पाटीदार समाज के सरदार पटेल महिला संगठन के जिला आगर निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश पाटीदार द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया। जिला चुनाव निर्वाचन का कार्यक्रम ग्राम ताखला में शुरू किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे चुनाव बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ जिला युवा कार्यकारिणी में सरदार पटेल महिला संगठन जिला अध्यक्ष अनीता पाटीदार को नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया एवं सभी समाज जनों ने बधाई प्रेषित की यह जानकारी खोरिया सरपंच हेमराज पाटीदार ने दी।  सरदार पटेल संगठन के पदाधिकारी एवं नवनिर्वाचित अनीता पाटीदार।



Post a Comment

0 Comments