![]() |
कत्लखाने पहुंचाये जा रहे गौवंशो को गौरक्षको ने बचाया। Rajya ki khabar |
बालाघाट - कटंगी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोका में 20 दिसंबर की अलसुबह 05 अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा गोपनीय सुचना पर धरपकड कार्यवाही करते हुए 27 नग गौवंशो को कलखाने जाने से बचाया और मवेशियों को पकड़कर कंटगी थाना के सुपर्द किया गया। लेकिन इस कार्यवाही के दौरान गौतस्कर मौके से फरार हो गये। जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला महामंत्री धनेंद्र महानंद , राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री गजेंद्र ठाकुर, प्रेम उइके, जिला कार्यकारी अध्यक्ष डी पी राणा, मनोज पारधी, राष्ट्रीय बजरंग दल वारासिवनी तहसील अध्यक्ष रामगिरी गोस्वामी, गजेंद्र वासनिक, अश्विन गजभिये, वीरेंद्र हिरकने की टीम का विशेष सहयोग मिला। जहां इनके संयुक्त प्रयास से कत्लखाने ले जा रहे पशुओं को रोका गया और पशुओं को गौतस्करो के चंगुल से छुडवाकर थाने में सुपर्द किया गया। आपको बता दे, बालाघाट जिला छ्र.ग और महाराष्ट राज्य से लगा हुआ है। लेकिन यही से गौतस्कर सीमावर्ती ईलाको के रास्तो गौवंशो को कत्लखाने पहुंचाते आ रहे है और यह गोरखधंधा खूब फलफूल रहा है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों की सक्रियता के चलते गौतस्कर अपने मंसुबो पर कामयाब नही हो पा रहे है, जो संगठन की बडी उपलब्धी भी है।
0 Comments