*गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा पहुंचे बाकड़ी*
![]() |
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा पहुंचे बाकड़ी grah vibhag ke upr |
नेपानगर (अश्विनी तिवारी)के नावरा वन परिक्षेत्र की बाकड़ी वन चौकी में 28 नवम्बर की रात वन माफियाओं ने किया था हमला।
हमले के दौरान 17 बंदूक और 650 कारतूस लूट कर ले गए थे वन माफ़िया।
चौकी में रखी 17 बंदूकों के साथ करीब 650 कारतूस लूट कर ले जाने के मामले की गूंज पहुंची भोपाल।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा पहुंचे बाकड़ी।
अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने को लेकर दिए निर्देश।
गृह मंत्रालय को सौपेंगे पूरे मामले की रिपोर्ट।
0 Comments