एड्स दिवस के अंतर्गत सब जेल मण्डलेश्वर में एसआईवी जांच हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
![]() |
एड्स दिवस के अंतर्गत सब जेल मण्डलेश्वर में एसआईवी जांच हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। Ads divas ke antergat |
मंडलेश्वर (नि प्र ) म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर डी.के.नागले के मार्गदर्शन एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर नरेन्द्र पटेल के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर द्वारा सब जेल मंडलेश्वर में एच आई वी जांच शिविर का आयोजन किया गया
उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडलेश्वर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ कमल जाधव , मेडिकल आफिसर डॉ प्रसन्न जैन एवम पैरामेडिकल स्टॉफ से अरुण पाटीदार एवम नरेंद्र गांगले द्वारा 172 बंदियों का एच आई वी टेस्ट किया गया। किसी भी बंदी में एड्स के लक्षण नही पाये गये। उप जेल अधीक्षक ऐश्वर्य मिश्र ने बताया की एक बंदी 2018 से ही एच आई वी पॉजिटिव है उसकी जांच के बाद उसका इलाज लगातार जारी है अभी उसे उपचार के लिए एम वाय हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया था। वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है समय समय पर उसका परीक्षण कराया जाता है नए बंदियों को जेल में आने से पहले ही जांच कराई जाती है उसके बाद ही उसे जेल में लिया जाता है । इस शिविर में 172 बंदियों का परीक्षण किया गया 15 बंदियों की दुबारा जांच की गई जिनमे से 2 बंदी सिफलिस नामक यौन बीमारी से ग्रस्त थे । एच आई वी पॉजिटिव बंदी का सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ कमल जाधव ने चेकअप किया डॉ जाधव के अनुसार पॉजिटिव बंदी के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है उसको मेडिसिन उपलब्ध कराई जा रही है । अन्य 2 बंदी जिन्हे सिफलीस के लक्षण पाए गये है उनका डॉ प्रसन्न जैन ने परीक्षण कर उपचार दिया डॉ जैन ने बताया की सिफलिस एक यौन संक्रमण होता है इसका इलाज संभव है बंदियों को उपचार दिया गया है ।
शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरालीगल वालेंटियर दुर्गेश कुमार राजदीप जोजू एम आर सोनू शाह शिवराम माहेश्वरी एवम लॉ स्टूडेंट क्रिस्टीन एम जे उपस्थित रहे । विधिक सेवा स्टॉफ और वालेंटियर्स द्वारा कानूनी जानकारी एवम एड्स से बचने के उपाय बताए गये ।