नेपानगर 03/12/2022
*श्मशान जैसी जगह को भी नहीं छोड़ रहे ठेकेदार रेत की जगह चूरी का हो रहा इस्तेमाल*
![]() |
श्मशान जैसी जगह को भी नहीं छोड़ रहे ठेकेदार रेत की जगह चूरी का हो रहा इस्तेमाल shamshan jaisi jagah ko bhi |
नेपानगर (अश्विनी तिवारी) नेपानगर में मुक्ति धाम का सौन्दर्यीकरण एवं नवीनीकरण कार्य हेतु नगर पालिका नेपानगर द्वारा ठेका निकाला गया जिसमें ठेकेदार के द्वारा रेत के स्थान पर चुरी का इस्तेमाल किया जा रहा है ओर जो रेत का उपयोग किया जा रहा वह मिट्टी मिली ओर गुणवत्ता हीन है जिससे यह साफ़ पता चलता है कि ठेकेदार के अंदर इंसानियत नाम की चीज़ नहीं है
यही नहीं भरे जा रहे कोलम में भी चुरी का उपयोग किया गया है जिससे बनाई जा रही दीवारें भी ज़्यादा दिन तक नहीं टिक सकेगी देखा जाए तो साफ़ जाहिर है कि जम कर लीपा पोती की जा रही निर्माण कार्य में कार्य को PT कॉन्ट्रैक्ट पर दिया गया है जिसकी जानकारी वहाँ कार्य कर रहे मजदूर से मिली निर्माण की गुणवत्ता को कोई देखने वाला नहीं है पुर्व में भी इसी ठेकेदार द्वारा तहसील कार्यालय से गायत्री माता मंदिर तक कि सड़क का निर्माण किया गया था जिसमे भी जम कर लीपा पोती हुई है हाल यह है कि 2 साल भी पूरे नहीं हुए ओर सड़क में जगह जगह गढ्ढे हो गए हैं और अब उसी ठेकेदार द्वारा मुक्ति धाम का काम लापरवाही से गुणवत्ता हीन सामग्री से किया जा रहा है
0 Comments