![]() |
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति विकास मंच ने प्रभावी कार्यक्रम rajya ki khabar |
धार - भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति विकास मंच ने प्रभावी कार्यक्रम स्थानीय लालबाग परिसर में किया जिसमें बड़ी संख्या में जनजाति और अन्य समाज के बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जनजाति विकास मंच के जिला अध्यक्ष अरविंद डावर ने कहा कि पूरे देश में जनजाति समाज की विशेषताएं समान है वे जंगलों में रहते हैं प्रकृति को पूजते हैं उन्होंने लगभग अपने 25 प्रांतों का अनुभव सुनाते हुए जनजाति समुदाय से सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री कांतिलाल जी डावर ने मंच पर अतिथियों को अमंत्रित कीया और साथ हीभगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम का स्वागत भाषण ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश जी सोलंकी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर विराजित श्री डॉ देवेंद्र जी मंडलोई अस्थि रोग विशेषज्ञ अध्यक्षता कर रहे श्री राम सिंह जी चौहान मंच पर अन्य अतिथियों में तिरला ब्लॉक के अध्यक्ष दिलीप मकवाना धार नगर के उपाध्यक्ष अनिल कतीजा अर्जुन राठौड़ समाज सेवक अमर सिंह जी बघेल उपस्थित थे इन सभी अतिथियों का स्वागत क्रमशःमुकेश डोडियार रोहित डावर लखन सरसवाल मायाराम वास्केल गोपाल जी बबलू जी और दिनेश डावर द्वारा किया गया अध्यक्षिय उद्बोधन देते हुए श्री राम सिंह जी चौहान परियोजना अधिकारी जिला पंचायत धार ने समाज में व्याप्त कुरीतियों का समाज जनों को ध्यान दिलाया एवं उसमें सुधार लाने का आह्वान किया मंचीय कार्यक्रम के पश्चात लालबाग परिसर से शोभा यात्रा का प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मोतीबाग चौक पर संपन्न हुई पूरे यात्रा मार्ग पर जनजाति नर्तक दल मृत्य करते हुए चल रहे थे पूरे यात्रा में नगर में रहने वाले विभिन्न समाजों के लोगों द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया जल की व्यवस्था की गई सबसे अंत में भारत माता he की आरती भोजशाला प्रांगण में की गई उसके बाद सभी जनजाति बंधुओं ने अल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया
0 Comments