![]() |
जनजाति गौरव दिवस की शोभायात्रा में टांडा नगर में शोभायात्रा के बीच में एंबुलेंस वाहन आ जाने पर rajya ki khabar |
टांड - जनजाति गौरव दिवस की शोभायात्रा के बीच में एंबुलेंस वाहन आ जाने पर कार्यकर्ताओं और समाजगण के व्यक्तियों में जोश जुनून उत्साह और जबरदस्त भीड़ होने के बाद भी बीच में से निकालने का जो जो सामंजस्य समाज गण व्यक्तियों तथा टांडा के जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा अद्भुत सामंजस्य का परिचय दिखाया एवं मानवता का परिचय दिया यही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाने के अवसर पर टांडा नगर में विशेष व महत्वपूर्ण पल था
0 Comments