क्षेत्रीय विधायक श्री उमंग जी सिंघार (पूर्व वन मंत्री) के द्वारा | kshetriy vidhayak shree umang singar

 क्षेत्रीय विधायक श्री उमंग जी सिंघार (पूर्व वन मंत्री) के द्वारा धार कलेक्टर को विकासखंड गंधवानी बाग एवं तिरला में यूरिया खाद की पूर्ति करने के संबंध में।

क्षेत्रीय विधायक श्री उमंग जी सिंघार (पूर्व वन मंत्री) के द्वारा | kshetriy vidhayak shree umang singar


आवेदन मैं श्री सिंगार द्वारा कहा गया मेरे विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के अंतर्गत विकासखंड गंधवानी,बाग और तिरला मैं किसान द्वारा मुझे अवगत कराया गया है कि आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं में प्रयाप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल रहा है। जिन संस्थाओं में खाद भी दिया जा रहा उन संस्थाओं में प्रति बीघा 1ही भेज दिया जा रहा है जिससे बड़ा कर 2बैक किया जाए जिसके कारण आदिवासी किसानों को कुछ दामों पर खाद निजी दुकानों से खरीदना पड़ रहा है। जिससे किसान बहुत ही परेशान है और रबि की फसल यूरिया खाद समय पर नहीं डाल पा रहे है जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है एवं आने वाले समय में फसल का उत्पादन में प्रभाव पड़ेगा। 

अंत विकासखंड गंधवानी बाग एवं तिरला में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं में शीघ्र यूरिया की खाद की व्यवस्था की जाए एवं प्रति बीघा किसानों को युवराज खाद के दो बैग दिए जाए।

Post a Comment

0 Comments