14 नवंबर को संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिरला मे बाल दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Rajya ki khabar




 14 नवंबर को संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिरला मे बाल दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Rajya ki khabar 

तिरला-कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवनी संस्था अध्यक्ष आदरणीय बी. आर. पाटीदार सर द्वारा की गयी।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे आदरणीय मैडम श्रीमति द्रोपदी पाटीदार और अथिति के रूप मे पूर्व संजीवनी अध्यापिका नीलू पाटीदार जो वर्तमान मे नर्सिंग ऑफिसर के पद पर शासकीय सेवा मे धार मे पदस्थ हे उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष और सम्मानीय पाटीदार सर और मैडम द्वारा सरस्वती जी के चरणो मे दीप प्रज्वलन कर के किया गया। कार्यक्रम मे आकर्षक और रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य, गीत, भाषण और विभिन्न प्रतियोगिताओ (रंगोली, पोस्टर, स्पीच) का आयोजन किया गया।आयोजित प्रतियोगिताओ मे विजेता छात्रों को पुरष्कृत भी किया गया। अन्य खेल कूद प्रतियोगिताये भी करवाई गयी, जैसे की खो खो, कबड्डी, रस्सीकुद, कुर्सिदौड़, निम्बू दौड़, आदि अनेक प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिता मे भी विजेता छात्रों को पुरष्कृत किया गया।संस्था अध्यक्ष डॉ.बि.आर.पाटीदार जी द्वारा आज के दिवस के मनाने के बारे मे जानकारी साझा की और बच्चो को उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी गयी और बच्चों को भविष्य के बारे आगे बढ़ने के मंत्र दीये। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज की शिक्षिका दीपमाला मंसूरे और प्रियंका वास्केल द्वारा किया गया । आभार प्रकट शिक्षक प्रियान्कुश सिंगार द्वारा किया गया। *तिरला से बगदिराम चौहान की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News