जैविका एवं यथार्थ का राज्य स्तर में चयन से युवाओं में जोश
![]() |
जैविका एवं यथार्थ का राज्य स्तर में चयन से युवाओं में जोश | jaivika EVM ytharth ka rajy star me chayan se yuvao me josh |
धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले कि तहसील क्षेत्र के बाकानेर नगर के छात्र छात्रा यथार्थ एवं जैविका पवन कुशवाह का चयन राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हुआ है युवाओं में जोश नजर आया है ।
यह आयोजन भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भोपाल के माध्यम से आगामी 12 नवंबर को रविन्द्र भवन, पॉलीटेक्निक चौराहा भोपाल में होगा। विवेकानंद विद्या विहार की छात्र छात्रा यथार्थ एवं जैविका द्वारा बनाए चित्र का चयन ऊर्जा संरक्षण एवं विश्व ऊर्जा दक्षता पर आधारित हजारों स्कूली बच्चो के चित्रों में से टॉप- 50 में किया गया किया गया है। विगत वर्ष में भी इस प्रतियोगिता में इन दोनो भाई बहन का चयन राज्य स्तर पर हुआ था।
जहां इनको राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल ने सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया था। यथार्थ एवं जैविका की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्या रश्मि कौशल बावेजा, कला शिक्षक पीयूष शर्मा,शिक्षक अरविंद सोनी,पूजा मंडलोई और इष्ट जनो ने बधाई प्रेषित की है।
0 Comments