बाल दिवस कार्यक्रम बालिकाओं ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल खरीददार बने शिक्षक | bal divas karykram balikao

 बाल दिवस कार्यक्रम बालिकाओं ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल खरीददार बने शिक्षक

बाल दिवस कार्यक्रम बालिकाओं ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल खरीददार बने शिक्षक | bal divas karykram balikao


मंडलेश्वर (निप्र ) बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं  द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाकर बाल मेला आयोजित किया जिसमे शिक्षको ने ग्राहक बनकर खरीदारी की शिक्षको ने बच्चों से खरीदकर बच्चो को ही खिलाया । इस बाल मेले में प्राथमिक स्कूल के बच्चो ने भी भाग लिया । बाल मेले के बाद विद्यालय में बालसभा का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नवगठित छात्रा परिषद की सदस्यों अध्यक्ष कु मुस्कान जाधव   कार्यकारी अध्यक्ष कु नंदनी शेरू उपाध्यक्ष कु सानिया पठान कार्यकारी उपाध्यक्ष साधना जितेंद्र  अनुशासन सचिव आरती सुरेश क्रीड़ा सचिव दीपाली वर्मा  सांस्कृतिक सचिव छवि जितेंद्र साहित्यिक सचिव शिवानी संतोष पर्यावरण सचिव सलोनी राठौड़ स्वच्छता सचिव कीर्ति सुखराम मीनाक्षी बलीराम गतिविधि सचिव दुर्गा दिनेश विज्ञान सचिव शिरीन जाकिर एवम प्राचार्य द्वारा मनोनीत  कु कनक खांडे   यशश्वी आर्य  खुशी विजय को प्राचार्य के पी एस तोमर एवम श्रीमती शबनम खान ने शपथ दिलाई । संचालन दीपक चौबे ने किया ।  महात्मा गांधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में बच्चों ने  बाल सभा का आयोजन किया जिसमे छात्र  मोहित पटेल एवम छात्र परिषद सदस्यो को मनोनित कर प्राचार्य जे के सोनी द्वारा शपथ दिलाई गई इस अवसर पर छात्रों ने देश भक्ति गीत एवम भाषण देकर पंडित नेहरू को याद किया । कार्यक्रम का संचालन छात्र कुणाल सोलंकी ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post