प्रतिभा सम्मान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल | pratibha samman se nai pidhi

 प्रतिभा सम्मान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल

प्रतिभा सम्मान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल | pratibha samman se nai pidhi


मंडलेश्वर(निप्र) नर्मदा किनारे बसा गांव पथराड अपनी सुव्यवस्थित बसाहट के कारण विख्यात है यहां की चौड़ी सड़क साफ सुथरी गलियां  आंगन में लगे नीम के पेड़ ग्रामीणों का प्रकृति प्रेम एवम  पर्यावरण के प्रति उनकी अच्छी सोच बयान करती है । इस गांव के लोग शिक्षा को लेकर भी बहुत गंभीर है यहां के युवाओं ने शिक्षा में भी अपनी पहचान बनाई है  साफ्टवेयर इंजीनियरिंग में युवाओं की रुचि इस बात से साबित होती है की यहां के 24 ने युवाओं  इंजीनियरिंग की डिग्री ली है  ।और चार युवक चिकित्सा स्नातक है । ग्राम के युवाओं ने अपनी इन प्रतिभाओं का सम्मान  करने के लिए भव्य समारोह आयोजित किया । इस प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल  जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा की अपने गांव की  प्रतिभावान हस्तियों का सम्मान करने से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है । आपने कहा की जो विद्यार्थी  भविष्य में कुछ बनना चाहते है उन्हे अभी से मेहनत करना चाहिए ऐसे विद्यार्थियों को अभी से अच्छी पुस्तके पढ़ना चाहिए देश दुनिया की जानकारी के लिए हर विद्यार्थी को अखबार जरूर पढ़ना चाहिए  l श्री पटेल ने युवा पीढ़ी से मोबाइल का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए कहा की आजकल इंटरनेट  मोबाइल का दुरुपयोग अधिक होने लगा है जिससे अपराध भी हो रहे है इसलिए इसका उपयोग सोच समझ कर करे । हमे अपनी संस्कृति सभ्यता और धरोहरों का संरक्षण करना चाहिए साथ ही पेड़ पौधे लगाकर जल संरक्षण भी करना चाहिए । कार्यक्रम में गांव के शतायु व्यक्ति श्री गंगाराम दरबार  का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।इस अवसर पर ग्राम की प्रतिभाओं डॉ निर्मल पाटीदार , डॉ   वीरेंद्र चौहान , डॉ धीरज पाटीदार , डॉ रजत पाटीदार  , सब इंस्पेक्टर दिलीप खांडे  प्राचार्य ललित भालसे  को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post