गुरु भक्त साधु सन्तो के विहार की व्यवस्था सुनिश्चित करे... .
. जावरा निप्र.अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति ने गुरु भक्तो को अव्हान किया कि जैसा की आपको विदित है सभी जगह चल रहे चातुर्मास अब समाप्त हो चुके हैं । और साधु-संतों के ग्राम नगर शहर आदि विभिन्न क्षेत्रों में जिनवाणी की प्रभावना व हेतु पद विहार प्रारंभ हो चुके हैं![]() | ||||||||
गुरु भक्त साधु सन्तो के विहार की व्यवस्था सुनिश्चित करे... Guru bhakt sadhu santo |
बढ़ते यातायात के दबाव व चालक द्वारा असावधानी पूर्वक वाहन चलाने के कारण कुछ वर्षों से साधु संतों के विहार यात्रा के दौरान आकस्मिक दुर्घटनाओं के समाचार हमे यदा-कदा मिलते ही रहते हैं । मेरा आप सभी गुरु भक्तो से विनम्र निवेदन है कि आपके क्षेत्र में जहा जहा भी साधु संतों का विचरण होता है तो आप उनकी सुरक्षा की दृष्टि से उनके विहार के दौरान एक सुरक्षा चक्र बनाकर उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक आगे से आगे पहुंचाने का लक्ष्य निश्चित रूप से बनाने की कृपा करें ।
साधु संत हमारी अनमोल धरोहर है इनकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य बनता है ।
आशा है आप इस विनम्र निवेदन को ध्यान में रखते हुए विहार सेवा को सुरक्षित विहार सेवा बनाकर अपने सामाजिक उत्तर दायित्व का निर्वहन करेंगे।
ऊक्त अपील गुरु भक्तों से संगठन के पदाधिकारि क्रमशः
शांतिलाल मारू,अध्यक्ष
विरेंद्रसिंह चौधरी महामंत्री,जयंतीलाल डांगी,कोषाध्यक्ष,
सिद्धरा सिंघवी,संगठन मंत्री। उक जानकारी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजानमल कोचट्टा ने एक प्रेस वक्तव्य मे दी।
0 Comments