आज बेटियां हर क्षेत्र में आसमान छू रही है - जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया
![]() |
आज बेटियां हर क्षेत्र में आसमान छू रही है - जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया | aaj betiya har kshetra me aasman chhu rhi hai |
लाडली लक्ष्मी प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह का आयोजन
---
आज बेटियां हर क्षेत्र में आसमान छू रही है। यह बात आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आयोजित हुए प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। जिला प्रशासन द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन स्थानीय गांधी हाल में किया गया था। कार्यक्रम के दौरान भोपाल में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, श्रीमती केतल पटेल, श्रीमती मधूकांता दवे, श्रीमती किरण जैन, श्रीमती प्रमिला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश चौहान, पार्षदगण एवं नगर पालिका का अमला उपस्थित था।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सेना से लेकर हर स्तर पर हमारी बेटियाँ आसमान छू रही है, इसमे लाडली लक्ष्मी योजना की महती भूमिका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण बेटियों को बोझ समझने से मुक्ति मिली है।
कलेक्टर श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियाँ सशक्त हुई है, हम प्रयत्न करे कि हर बेटियाँ लाडली हो। कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा पर सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान ने प्रकाश डाला। श्रीमती केतल पटेल ने लाडली लक्ष्मी योजना बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त करने में मददगार साबित हो रही है। इस योजना से बालिकाओं की माताओं को भी संबल मिला है। कार्यक्रम के दौरान लाडली बालिकाओ द्वारा शस्त्रकला प्रदर्शन पर एवं देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान 1 लाख 18 हजार रुपये प्रति बालिका के मान से 14 लाडली बालिकाओ को कुल 16,52,000 की राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के कारण 12 हजार 500 रुपये प्रत्येक बालिका के मान से जिले की 23 लाडली बालिकाओ के लिए बैंक खाते मे मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरित की गई।