धार जिले सहित ग्राम पंचायतो में लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ । Dhar jile shit gram panchayto me

 धार जिले सहित ग्राम पंचायतो में लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ । 

धार जिले सहित ग्राम पंचायतो में लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ । Dhar jile shit gram panchayto me 


धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले की तहसील क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार प्रदेश में 1नवंबर से 7 नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 2 नवंबर को ग्राम पंचायत सिरसी में पुनर्वास भवन में ग्राम पंचायत सिरसी के अंतर्गत 4 आंगनबाड़ियों के तहत 166 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ अब तक दिया गया है ग्राम पंचायत सिरसी में 166 बालिकाएं लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत है सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं , 2 बालिका कुमारी सिद्धि और कुमारी नव्या को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ग्राम पंचायत सरपंच मंगलाबाई पांचाल के द्वारा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को पुष्पा हार पहनाकर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मध्यप्रदेश शासन की लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तृत रूप से बताया गया कार्यक्रम में धन्ना लाल मालवीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजश्री वर्मा सावित्री वर्मा जानकी पांचाल उषा चौहान रोजगार सहायक दीपक वर्षा डावर सी एच ओ निलेश कुमार गहलोत सहायीका ललिता बाई जानकी बाई जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था सेक्टर सिंघाना से सावन जाट साथ ही ग्राम गोपालपुरा सिरसी की लाडली लक्ष्मी उनके अभिभावकों ने उपस्थिति देकर कार्यक्रम को संपन्न बनाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post