*विकासखण्ड स्तरीय लाडली लक्ष्मी योजना उत्सव का आयोजन किया गया*
विकासखण्ड स्तरीय लाडली लक्ष्मी योजना उत्सव का आयोजन किया गया | vikaskhand stariy ladli laxmi yojna |
तिरला दिनांक 02.11.2022 को आदरणीय कलेक्टर महोदय श्री पंकज जैन के निेर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन के मार्गदर्शन में जनपद अध्यक्ष श्री सीताराम जी सिंगारे की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय लाडली लक्ष्मी योजना उत्सव का कार्यक्रम पंचायत भवन तिरला में आयोजित किया गया।
जिसमें जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मनुबाई पाटीदार प्रतिनिधि पति श्री रामकिशन जी पाटीदार, महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती अंगंुरीबाई प्रतिनिधि श्री दीलीप जी, जनपद सदस्य श्री रूपसिंह कनाश,
सरपंच ग्राम पंचायत तिरला श्रीमती आरती पटेल, परियोजना अधिकारी श्री सत्यनारायण मकवाना, पर्यवेक्षक श्रीमती रूपवंती डावर एवं गांव की लाडली लक्ष्मी बेटियां एवं उनके अभिभावक लगभग 180 की संख्या में उपस्थित हुए।
उपस्थित अतिथियों में श्री रामकिशन जी पाटीदार द्वारा संबोधित कर बताया गया कि अब मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बेटियों की काॅलेज पडने की चिंता भी दूर कर दी है। अब लाडली बेटियों को शासन उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु 25000 रू. दो किश्तों में देगी।
परियोजना अधिकारी श्री सत्यानरायण मकवाना द्वारा माननीय मुख्य मंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। एवं पर्यवेक्षक श्रीमती रूपवंती डावर द्वारा आभार माना गया। तत्पश्चात् माननीय मुख्य मंत्री महोदय के द्वारा प्रदेश की लाडली बेटियों के लाईव संबंोधन को बडी एलसीडी स्क्रीन पर दिखाया गया। तिरला से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट