*शा.कन्या एकीकृत शाला मिडिल स्कूल तिरला में हाथ धुलवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ*
![]() |
शा.कन्या एकीकृत शाला मिडिल स्कूल तिरला में हाथ धुलवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ |sha. Knyaw ekikrat shala middle |
तिरला-हाथ धुलवाई कार्यक्रम के अंतर्गत शा.कन्या एकीकृत मिडिल स्कूल तिरला में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम शासन की अनेक योजनाओं में एक है,
जिसमें शिक्षक और बच्चों को शालाओं में हाथ धुलाई कार्यक्रम करना है, आज हम देखते हैं स्वच्छता अभियान के तहत पिछले बारह वर्षों से शासन द्वारा यह कार्य क्रम आंदोलन की तरह चलाया गया, जो स्वच्छता की ओर जागरूकता अभियान है, पानी की भी इस वक्त कमी नहीं रहती, तथा बच्चों के प्रश्न पर शिक्षक बता सकते हैं कि हमारे हाथ धोने तथा बार बार धोने से क्या लाभ होते हैं।
आज दिनांक 15/10/2022,को शा.एकीकृत शाला मिडिल स्कूल तिरला में प्राचार्य श्रीमती कल्पना नालकर मेम के मार्गदर्शन में समस्त शिक्षक मुकेश वर्मा सर, प्रकाश प्रजापत सर, श्रीमती मनोरमा जोशी मैम, सुधा पंवार, शैलजा श्रीवास्तव, दिव्यांशु मिश्रा ,ललीता चौहान, अर्चना बोरासी ने कक्षा छह से आठ तक की सभी बालिकाओं के हाथ धुलाई कार्यक्रम में सहभागिता की एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। जानकारी श्रीमती ममता बैरागी ने दी।
*तिरला से बगदिराम चौहान की रिपोर्ट*
0 Comments