रोजगार पंजीयन के लिए समग्र आईडी आवश्‍यक |rojgaar panjiyan ke liye samgra I'D aavshayak

 रोजगार पंजीयन के लिए समग्र आईडी आवश्‍यक



रोजगार पंजीयन के लिए समग्र आईडी आवश्‍यक |rojgaar panjiyan ke liye samgra I'D aavshayak


दमोह : एमपी रोजगार पोर्टल विगत 2 सप्‍ताह से तकनीकि समस्‍या के कारण बंद था। जो अपडेशन के पश्‍चात दिनांक 15 अक्‍टूबर 2022 से रोजगार पंजीयन हेतु कार्य प्रारंभ हो रहा है। दिनांक 14 अक्‍टूबर 2022 को रोजगार संचालनालय भोपाल द्वारा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से अवगत कराया गया है कि रोजगार पंजीयन हेतु अब मध्‍यप्रदेश निवासियों को समग्र आईडी विवरण में भरना अनिवार्य होगा। समग्र आईडी की मैचिंग अपने सभी शैक्षणिक दस्‍तावेज एवं आधार कार्ड के वि‍वरण से होना जरूरी है। इसके पश्‍चात ही रोजगार पंजीयन किया जा सकेगा। प्रदेश के अन्‍य निवासियों के लिए समग्र आईडी आवश्‍यक नही है। पोर्टल पर फिलहाल नवीन पंजीयन की सुविधा दी गयी है। पुराने पंजीयन के नवीनीकरण एवं अन्‍य संशोधन संबंधी सुविधा कुछ समय पश्‍चात प्रारंभ की जावेगी।

जिला रोजगार अधिकारी श्री एलपी लड़िया ने बताया कि जो आवेदक अपना नवीन रोजगार पंजीयन कार्ड बनवाना चाहते हैं वह विभाग की वेबसाईट www.mprojgar.gov.in पर अपना नवीन पंजीयन 15 अक्‍टूबर 2022 से एमपी ऑनलाईन पर ऑनलाईन करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments