सांइनिग स्टार स्कूल में छात्र और छात्राओं को दिया गया दीपावली पूजन का प्रशिक्षण
![]() |
सांइनिग स्टार स्कूल में छात्र और छात्राओं को दिया गया दीपावली पूजन का प्रशिक्षण | scining star school me student |
दमोह। सांइनिंग स्टार स्कूल में छात्र और छात्राओं की अलग अलग कक्षाओं में अलग गतिविधियों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सांइनिंग स्टार स्कूल की प्राचार्य समीक्षा बजाज ने जानकारी देते हुए बताया है कि कक्षा दूसरी के छात्र और छात्राओं के लिए दीपावली पर्व पर पूजा करने का प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे के बच्चे पूजन करना सीख जाएं। उन्होंने बताया कि शाला अलग अलग कक्षाओं में निरंतर अलग अलग गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस दौरान शाला की प्राचार्य समीक्षा बजाज, डायरेक्टर संदीप बजाज, पूजा असाटी, निशांत विश्वकर्मा,राखी असाटी, स्वाति मेम, वंदना मेम के अलावा शाला के समस्त शिक्षक और शिक्षिका के अलावा स्टाफ की मौजूदगी रही।
Tags
Damoh