पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के नेतृत्व में अवैध शराब फेक्ट्रीयो पर धावा | police adhikshak mhoday shajapur

 पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के नेतृत्व में अवैध शराब फेक्ट्रीयो पर धावा 

तीन आरोपी गिरफ्तार , आरोपीयो से 550 लीटर अवैध शराब जप्त 

पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के नेतृत्व में अवैध शराब फेक्ट्रीयो पर धावा | police adhikshak mhoday shajapur


मोहन बड़ोदिया। जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन मे लगातार कार्यवाही जारी है। अभियान के दौरान मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त अभियान मे अति पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल के नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर दीपा डुडवे तथा राजपत्रित अधिकारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारीगण द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो मे अभियान की कार्यवाही की जा रही है। 



नशा मुक्ति अभियान के तहत 19 अक्टूबर बुधवार को पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर जिला शाजापुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना मोहन बडोदिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम निपानिया कंजर डेरा में अवैध शराब बनाने की सुचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु मय दलबल के अति पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल अनुविभागीय अधिकारी दीपा डुडवे, थाना प्रभारी मोहन बडोदिया सौरभ शर्मा, पुलिस लाईन का बल एवं थाना सुनेरा व महिला थाना शाजापुर आदि थानो का बल एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पहुचें और वहां क्षेत्र मे पहुँचकर अलग अलग पार्टिया बनाई गई। इन पार्टियो द्वारा कंजर डेरो पर घेरा बंदी करके दबिश दी गई। दबिश एवं जांच के दौरान पाया की वहां बड़ी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है। जिसमे थाना प्रभारी मोहन बडोदिया सौरभ शर्मा को निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही कराई गई। साथ ही थाना मो बडोदिया ने अपराध क्रमांक 314 / 22 , 315 / 22 , 316 / 22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त प्रकरण के आरोपी अम्बाराम पाल निवासी धतरावदा, अशोक कंजर निवासी टिगरिया कंजर डेरा एवं सुरेश कंजर निवासी निपानिया कंजर डेरा को गिरफ्तार कर विवेचना मे लिया गया। कार्यवाही के दौरान जप्त शराब की मात्रा 550 लीटर जिसकी किमत लगभग 50,000 रू है। मौके पर शराब बनाने के लिए बड़ीमात्रा मे महुआ लाहन, गुड लाहन गिला 25000 किलो का महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वालो एवं बेचने वालो के विरुद्ध लगातार बडी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन बडोदिया सौरभ शर्मा, उनि एसएन यादव, उनि गुड्डी भिलाला सहित थाना मोहन बड़ोदिया, पुलिस लाईन शाजापुर, थाना सुनेरा एवं महिला थाना शाजापुर के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा कंजर डेरो में उपस्थित ग्रामीण जनो से चर्चा भी की गई, और अवैध शराब बनाने के धन्धे को बन्द करने तथा नये रोजगार एवं नये काम करने की समझाईश भी मौके पर दी गई है। इस अपराध की दुनिया से मुक्त खुशी का समाज बनाये जाने के लिए लोग संकल्प करे। अवैध दारू बनाने का धन्धा छोड़ देंगे। जिले में नशा के विरुद्ध अभियान के तहत  19 अक्टूबर को मादक पदार्थ एक्ट में एक प्रकरण मे एक आरोपी , आबकारी एक्ट में 12 प्रकरण मे 15 आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की विरुद्ध कार्यवाही 2 प्रकरण , एवं अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 35 स्थानों एवं अवैध शराब पीने पिलाने वाले 54 स्थानों को चैक किया गया और नशे के विरुद्ध जिले में 15 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। निप्र

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News