संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिरला जिला धार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन हुआ |sanjivni college of nursing

 *संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिरला जिला धार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन हुआ*

संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिरला जिला धार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन हुआ |sanjivni college of nursing 


दिनांक 11/10/2022, मंगलवार को संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तिरला जिला धार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य नरेन्द्र नागर द्वारा संस्था अध्यक्ष  डॉक्टर बीआर पाटीदार सर को फूल माला पहनाकर की गई , कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई ।जैसे रंगोली और् पोस्टर इत्यादि ।



 इन प्रतियोगिताओं में होनहार विद्यार्थियों के द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे, रंगोली में प्रथम स्थान बीएससी नर्सिंग दितीय वर्ष की छात्रा ममता सोलंकी तथा गीता कलेश, द्वितीय स्थान जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा शीतल गहलोत तथा तृतीय स्थान जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा आशा वास्कल के द्वारा प्राप्त किया गया । 



पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा आशा कोचरा , द्वितीय स्थान जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा शीतल गहलोत तथा तृतीय स्थान जीएनएम प्रथम  वर्ष की छात्रा आशा वास्कल के द्वारा प्राप्त किया गया ।



 कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष के द्वारा विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ में है उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ताकि सभी छात्राएं अच्छी शिक्षा लेकर सेवाभाव से समाज हित में कार्य करे, संस्था के प्राचार्य नरेंद्र नागर ने बालिकाओं के अधिकारों तथा उनके कर्तव्यों  बारे में अवगत कराया , संस्था के स्टाफ श्रीमती प्रीति शुक्ला के द्वारा बालिकाओं के जीवन में आने वाली चुनौतियों तथा उनकी सुरक्षा जुड़े मुद्दों के बारे मे गहराई से समझाया। साथ में  संस्था के सभी अध्यापकों के द्वारा भी इस दिवस पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।



कार्यक्रम का सुचारु रूप से सफल  संचालन अद्यापिका सिवानी सिसोदिया द्वारा किया गया। अंत मे आभार भाषण संस्ता की अध्यापिका नंदिनी सोलंकी द्वारा दिया गया। 


*तिरला से बगदिराम चौहान की रिपोर्ट*

Post a Comment

Previous Post Next Post