ग्राम पंचायत पड़दा मे स्वच्छता अभियान मनाया गया* Gram panchayt padada me

 *ग्राम पंचायत पड़दा मे स्वच्छता अभियान मनाया गया*

ग्राम पंचायत पड़दा मे स्वच्छता अभियान मनाया गया* Gram panchayt padada me 


*नीमच*डॉ. बबलु चौधरी*स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की, स्वच्छ भारत अभियान को भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है । 



महात्मा गांधी  की जयंती के अवसर पर माननीय नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी  की 145 वी जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की 2 अक्टूबर 2014 को उन्होंने राजपथ पर जनसमूहों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादीओं से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा साफ-सफाई के संदर्भ में यह सबसे बड़ा अभियान है। 



साफ-सफाई को लेकर भारत की छवि को बदलने के लिए श्री नरेंद्र मोदी  ने देश को एक मुहिम से जोड़ने के लिए जन आंदोलन बनाकर इसकी शुरुआत की 



ग्राम पंचायत पड़दा में मेरा गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के गणमान्य नागरिकों  सरपंच, सचिव, पंच ओर गांव के सभी  नागरिकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं, और ग्राम के अन्य लोगों ने ग्राम में रैली निकाल कर जनता को जागरूक करने व ग्राम को स्वच्छ व साफ रखने के लिए  ग्राम वासियों को संदेश दिया ग्राम के नागरिकों ने रामधुन सुनाते हुए रेली निकाली  यह रेली ग्राम पंचायत से शुरू हुई जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए ग्राम पंचायत परिसर पहुंची जहां ग्राम पंचायत सरपंच सुभाष श्रीमाल व सचिव मेहता ने ग्रामीणों को ग्राम को स्वच्छ बनाने की सपथ दिलाई

Post a Comment

Previous Post Next Post