प्रशासन द्वारा अवैध ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म तोड़ा गया, दुर्लभ सांप जप्त किया गया |prashasan dwara avaidh dhaba

 प्रशासन द्वारा अवैध ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म तोड़ा गया, दुर्लभ सांप जप्त किया गया

प्रशासन द्वारा अवैध ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म तोड़ा गया, दुर्लभ सांप जप्त किया गया |prashasan dwara avaidh dhaba


रतलाम  जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को बड़ी कार्यवाही की जाकर पिपलोदा तहसील के ग्राम हसन पालिया फोरलेन पर बगैर अनुमति निर्मित अवैध ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म तोड़ा गया। इसके अलावा सोहनगढ़ फोरलेन पर स्थापित एक अन्य ढाबे पर दुर्लभ प्रजाति का सांप जप्त किया गया। अवैध भंडारीत रेत, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इस मौके पर कलेक्टर श्री  नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी भी मौजूद थे।


प्रशासन की कार्रवाई में लगभग 10 लाख रुपए कीमत का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग तथा खनिज विभाग का अमला भी उपस्थित था। इस दौरान सोहनगढ़ फोरलेन पर स्थापित ढाबे पर वन विभाग द्वारा दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप, रेड सैंट बोआ बरामद किया गया। यहां खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से भंडारित 90 घन मीटर रेत जप्त की गई। खाद्य विभाग द्वारा दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए। हसन पालिया फोरलेन पर शोएब खान का बगैर अनुमति निर्मित ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म तोड़ा गया जिनका अनुमानित निर्माण मूल्य 10 लाख रुपए है। यहां दो मोटर साइकिल एवं बगैर नंबर का पिकअप वाहन जप्त किया गया तथा बंदर बरामद किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post