![]() |
प्रधानमंत्री आवास योजना में जो नाम सॉफ्टवेयर द्वारा हटाए गए उसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा*
धार - आज ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पंचायत पहुंचे सचिव भारत परिहार रोजगार सहायक मनोहर सिंह राठौर.सरपंच कैलाश मकवाना से नाम हटे उसका कारण पूछा उसमें कुछ नाम विधवा महिलाओ के नाम भी हटे हैं आज रायपुरीया बोधवाड़ा दोनो ग्राम की जनता ने गुहार लगाई के हमारी जल्द से जल्द नाम जोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं प्रधानमंत्री आवास में कुछ नाम आगे पीछे किए गए हैं उसको लेकर भी जनता में आक्रोश दिखा कुछ कुछ व्यक्तियों के नाम में सॉफ्टवेयर द्वारा 10000 रुपए महीने की इनकम भी बताई जा रही है बताया जा रहा है कि सचिव और सहायक सचिव की लापरवाही से यह सब हो रहा है इसी के साथ जनपद सदस्य खेमराज लववंशी समंदर सिंह पटेल उपसरपंच सुरेंद्र सिंह राठौर. प्रहलाद मकवाना पंच . जितेंद्र मारू पंच.विकाश जाट.सोहन पंच. और ग्रामीण उपस्थित थे आज तक 24 से संदीप पाटीदार की रिपोर्ट
0 Comments